पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. शनिवार कोरोना वायरस के 64 नए मामले सामने आए. साथ ही कोरोना के चलते एक मरीज की मौत हो गई. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क मं आए लोगों की पहचान की जा रही है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
पंचकूला में शनिवार को मिले कोरोना के 64 नए मामले, 1 मरीज की मौत
पंचकूला में शनिवार को कोरोना वायरस के 64 नए मामले सामने आए. वहीं एक मरीज की कोरोना के चलते मौत हो गई. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना के 662 एक्टिव केस हैं.
सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 6492 मामले सामने आए है. जिसमें से अब तक 100 मरीजों तकी मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना के 462 एक्टिव केस हैं. सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में कोरोना के मरीजों के रिकवरी रेट लगातार इजाफा हो रहा है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि शनिवार को मिले सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:बहादुरगढ़: जमीन पर कब्जा करने पहुंची नगर परिषद की टीम, किसानों ने किया प्रदर्शन