हरियाणा

haryana

पंचकूला में बुधवार को कोरोना के 243 नए मामले सामने आए

By

Published : Sep 23, 2020, 2:01 PM IST

पंचकूला में कोरोना वायरस के 243 मरीज सामने आए. वहीं एक बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत हो गई. जिले में फिलहाल कोरोना के 1219 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट पर हैं.

panchkula corona virus update
पंचकूला में बुधवार को कोरोना के 243 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

पंचकूला: जिले में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को पंचकूला में 243 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना के चलते एक बुजुर्ग महिला मरीज की मौत हुई है. मृतक महिला पंचकूला सेक्टर 9 की रहने वाली थी.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि मंगलवार को ज्यादातर उन लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. जो कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में थे. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में फिलहाल कोरोना के 1219 एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया कि पंचकूला में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 72 प्रतिशत से अधिक हो गाया है.

पंचकूला में बुधवार को कोरोना के 243 नए मामले सामने आए

बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को हरियाणा में 1795 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं करीब 2892 मरीज ठीक हुए. जिनको ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया गया है.

ये भी पढ़ें:क्या किसानों को भरोसा देने का यही तरीका है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details