पंचकूला:देश और प्रदेश में लॉकडाउन चलते सरकार ने किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत फसलों के पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 31 मई कर दिया है. किसान अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं.
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि भावांतर भरपाई योजना में जिला के जिन किसानों ने अपनी फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है. वो 31 मई तक अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को पंजीकरण करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान के तहत विभाग के अधिकारी किसानों को सब्जियों की फसलों का रजिस्ट्रेशन गांव स्तर पर भी ऑन लाइन करवाने में सहायता कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि भावांतर भरपाई योजना के लिए किसान स्वयं ही सरल सेवा केंद्र और ई दिशा केंद्र में जाकर अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं.
इसके अलावा मार्केटिंग बोर्ड, बागवानी विभाग और कृषि विभाग के कार्यालयों में भी इंटर क्योस्क के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं.
ये भी पढ़िए:ना खाना, ना पानी, मीलों का पैदल सफर, ये तस्वीरें देख पत्थर दिल भी पसीज जाएगा
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस योजना के तहत सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों का विपणन भी सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि उन्हें अपनी फसलों को बेचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि इसके अलावा यदि फसलों में किसी प्रकार की क्षति होती है तो उसकी भरपाई भी इस योजना में की जाती है. और इसके लिए सरकार ने सब्जियों के संरक्षित मूल्य निर्धारित किए हैं.