पंचकूला:हरियाणा में लॉक डाउन से पहले छात्रों की कम संख्या के चलते बंद किए गए स्कूलों में से 8 स्कूलों को दोबारा खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है. शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेश के 6 जिलों के 8 स्कूलों को दोबारा से खोलने के लिए नोटिस जारी किया गया है.
इन स्कूलों में अंबाला जिले और यमुनानगर जिल के दो-दो प्राइमरी स्कूल हैं, जबकि हिसार, भिवानी, नारनौल और जींद जिले का एक-एक सरकारी स्कूल शामिल है.
हरियाणा के इन 8 सरकारी स्कूलों को दोबारा खोलने के आदेश इससे पहले प्रदेश में सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार कम होने के कारण शिक्षा विभाग ने अगले सत्र से 1026 प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था. निदेशालय की ओर से इसे लेकर सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी गई थी.
रिपोर्ट में विभाग की ओर से बंद होने वाले स्कूल से दूसरे स्कूल की दूरी के साथ वहां शिक्षकों की संख्या, बच्चों की संख्या आदि सूचना मांगी गई थी. बंद होने वाले वे स्कूल थे, जहां 25 से कम बच्चे पढ़ रहे हों. इन स्कूलों में बच्चों की संख्या के आधार पर ही इन्हें मर्ज करने का फैसला लिया गया था, ताकि यहां कार्यरत शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में तैनात किया जा सके.
34 स्कूलों में एक भी शिक्षक तैनात नहीं
हैरानी की बात तो ये है कि जिन स्कूलों को बंद किया जाना था, उनमें 34 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें एक भी शिक्षक नहीं है. इनमें अम्बाला में दो, फतेहाबाद में एक, गुरुग्राम में 4, करनाल में एक, महेंद्रगढ़ में 14, पंचकूला में तीन, रेवाड़ी में 2, रोहतक में एक, यमुनानगर में 5 स्कूल शामिल हैं.
79 स्कूलों में 5 या इससे कम बच्चे पढ़ रहे हैं
प्रदेश में करीब 79 स्कूल ऐसे हैं, जहां पांच या इससे कम बच्चे पढ़ रहे हैं. इनमें भिवानी में 9, चरखी दादरी में 7, फरीदाबाद, जींद, पलवल, पंचकूला, में एक-एक, गुड़गांव, हिसार, सोनीपत, झज्जर, कैथल में 3-3, करनाल में 4, कुरुक्षेत्र में 10, महेंद्रगढ़ में 16,, रेवाड़ी में 6, सिरसा व यमुनानगर में 4-4 स्कूल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-अंबाला: निजी स्कूल संचालक और अभिभावकों में फीस को लेकर फिर टकराव शुरू