पंचकूला:हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ आज पंचकूला के सेक्टर 21 स्तिथ कृषि भवन में पहुंचे. जहां उन्होंने सूचना रथ यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसी के साथ ही उन्होंने किसान क्योस्क और एग्री स्कॉप बुक को लांच किया.
पंचकूला से रवाना हुई सूचना रथ यात्रा, अब किसानों को मिलेगी कृषि से जुड़ी हर जानकारी - लांच
जिले से शुक्रवार को सूचना रथ यात्रा को रवाना किया गया. ये यात्रा गांव-गांव में जाएगी और इस रथ यात्रा के जरिए किसानों को कृषि से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी दी जाएगी.
पंचकूला से रवाना हुई सूचना रथ यात्रा
गांव-गांव जाएगी सूचना रथ यात्रा
सूचना रथ यात्रा को रवाना करने के बाद कृषि मंत्री ने बताया कि ये सूचना रथ पंचकूला से शुरू होकर पूरे हरियाणा के गांव-गांव, में जाएगी और इस रथ यात्रा के जरिए किसानों को कृषि से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी दी जाएगी.
कृषि उपकरणों का करें इस्तेमाल
इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए किसानों को आह्वान किया कि वो माचिस की जगह कृषि उपकरणों का उपयोग करें.
Last Updated : Jun 28, 2019, 2:43 PM IST