हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: 55 लाख 50 हजार रुपये छीनने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार - snatching 55 lakh 50 thousand rupees in panchkula

पंचकूला में धोखे से 55 लाख 50 हजार रुपये छीनने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचकूला के डीसीपी ने एसआईटी का गठन किया.

One more accused arrested for snatching 55 lakh 50 thousand rupees in panchkula
55 लाख 50 हजार रुपये छीनने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 14, 2021, 7:23 AM IST

पंचकूला:पंचकूला पुलिस की एसआईटी ने धोखे से लाखों रुपये छीनने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संजीव है, जो कि कालका की गुप्ता कॉलोनी का निवासी है.

जानकारी के मुताबिक पंचकूला के सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में 8 दिसंबर 2020 को शिकायतकर्ता ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसके साथ धोखे से कुछ लोगों ने 55 लाख 50 हजार रुपये छीन लिए हैं. शिकायत मिलने के बाद पंचकूला सेक्टर 5 पुलिस ने मामला दर्ज किया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचकूला के डीसीपी ने एक एसआईटी का गठन किया था.

मामले में पुलिस ने पहले भी आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद शनिवार को अब एसआईटी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है और आरोपी का नाम संजीव बताया जा रहा है.

पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है. वहीं शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी संजीव को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- भिवानी:कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को लेकर विवादित बयान पर मांगी माफी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details