पंचकूला:पंचकूला पुलिस की एसआईटी ने धोखे से लाखों रुपये छीनने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संजीव है, जो कि कालका की गुप्ता कॉलोनी का निवासी है.
जानकारी के मुताबिक पंचकूला के सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में 8 दिसंबर 2020 को शिकायतकर्ता ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसके साथ धोखे से कुछ लोगों ने 55 लाख 50 हजार रुपये छीन लिए हैं. शिकायत मिलने के बाद पंचकूला सेक्टर 5 पुलिस ने मामला दर्ज किया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचकूला के डीसीपी ने एक एसआईटी का गठन किया था.