पंचकूला: कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई द्वारा 'स्टैंड अप फॉर स्टूडेंट हेल्थ कैंपेन' के तहत पंचकूला के धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना देकर भूख हड़ताल की गई. धरने की अगुवाई एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल ने की.
दीपांशु बंसल ने बताया कि एनएसयूआई की मांग है कि नीट/जेईई की परीक्षाओं को सरकार स्थगित करे, 6 महीने की फीस माफ करे और कॉविड-19 के चलते किसी भी प्रकार की परीक्षा ना करवाकर छात्रों को बिना परीक्षाओं के ही प्रमोट करे.
नीट/जेईई की परीक्षाओं को लेकर एनएसयूआई का धरना, देखें वीडियो इस दौरान अपनी मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पंचकूला के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद भूख हड़ताल पर बैठे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल खत्म की. दीपांशु बंसल ने कहा कि इस समय परीक्षाएं करवाई गई तो ये छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ होगा.
उन्होंने कहा कि इतने रखरखाव और बचाव के बावजूद सूबे के मुख्यमंत्री सहित तमाम नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो ऐसे में परीक्षा केंद्रों में छात्रों के जीवन की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है. उन्होंने कहा कि जहां पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, ऐसी स्थिति में परीक्षाएं लेना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें- करोड़ों दर्शकों के प्यार व भरोसे के साथ ईटीवी ने मनाई सिल्वर जुबली