पंचकूला: जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने अभयपुर, सैक्टर 7, सैक्टर 16, सैक्टर 17 और कालका की फ्रेंड्स कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. उपायुक्त के आदेशानुसार अभयपुर के मकान 289, 290 A, 290 B, 373 A से 373 B, सैक्टर 16 में मकान नंबर 514 से 516, 535, सैक्टर 17 में मकान नंबर 480 से 484, सैक्टर 7 में मकान नंबर 1027 और इनके साथ लगते खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा को इस कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है. इसमें एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे. इसी प्रकार एसडीएम कालका राकेश संधु को फ्रेंड्स कॉलोनी के कंटेनमेंट जोन का ओवल आल इंचार्ज और तहसीलदार वीरेंद्र गिल को उनकी मदद के लिए लगाए गया है.
आदेशानुसार सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर को मरीज को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर-घर स्क्रीनिंग एवं सांस और फ्लू से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान और जांच करने का कार्य सौंपा गया है.