हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में कोरोना का कहर जारी, एक और मामला आया सामने - पंचकूला में कोरोना का कहर जारी

पंचकूला में कोरोना का कहर जारी है. पंचकूला सेक्टर 15 से एक 45 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. मंगलवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल महिला का इलाज पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है.

New case of corona found in Panchkula
पंचकूला में कोरोना का कहर जारी, एक और मामला आया सामने

By

Published : Apr 15, 2020, 11:02 AM IST

पंचकूला: प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के संक्रमित मरीजो की संख्या 180 पार कर चुकी है. सरकार और प्रशासन कोरोना के रोकथाम के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कोई असर देखने को नही मिल रहा है. वहीं पंचकूला में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में पंचकूला में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है.

पंचकूला के सेक्टर 15 में एक 45 वर्षीय महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया है. बताया जा रहा है कि यह महिला पंचकूला के सेक्टर 8 स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है.जानकारी के मुताबिक रविवार को महिला को कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे. जिसके बाद उसके सैंपल जांच के लिए भेजा गया. मंगलवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.फिलहाल महिला का पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.

पंचकूला में कोरोना का कहर जारी, एक और मामला आया सामने
बताया जा रहा है कि पंचकूला सेक्टर 15 में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ तीन अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है. जो जमाती बताए जा रहे हैं. वहीं दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़

मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा देश को संबोधित करने के बाद से पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से निकलने और सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लगातार कहा जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वो प्रशासन का सहयोग करें ताकि कोरोना महामारी को हराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details