पंचकूला: जिले के कालका में मोर्टार बम मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. दरअसल कुछ बच्चे एक प्लॉट में खेल रहे थे. जिस दौरान उनकी नजर बम नुमा उस चीज पर पड़ी और फिर बच्चों ने इसके बारे में बड़े बुजुर्गों को बताया.
मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी और बताया कि बच्चों ने उन्हें इसके बारे में बताया था. बम मिलने की सूचना पाकर कालका पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि देखने में यह मोर्टार बम लग रहा है, जो कि एक खाली प्लॉट में मिला है. पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना मिलिट्री को भी दी गई है और इसमें मिलिट्री के एक्सपर्ट्स की सहायता ली जा रही है.