पंचकूला: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी. ऐसे में बहुत सारे प्रवासी अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. जिन्हें वापस उनके राज्यों में पहुंचाने के लिए राज्य सरकारें भरसक प्रयास कर रही हैं. ऐसे ही हरियाणा में भी अंतरराज्यीय मूवमेंट पर अनुरोध दर्ज कर राज्य में आने और जाने की प्रक्रियाओं का पालन किया जा सकता है.
पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसी भी प्रवासी को हरियाणा से बाहर जाने के लिए और हरियाणा के किसी भी नागरिक को राज्य में आने के लिए वेब पेज http:/edisha-gov-in/eForms/MigrantService पर अपना पंजीकरण करना होगा. जिसके बाद ही वो सरकार की अंतरराज्यीय मूवमेंट का लाभ उठा सकेंगे.