पंचकूला: जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली को पंचकूला के उपायुक्त डॉ बलकार सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया.
स्कूली बच्चों ने निकाली 'मतदाता जागरूकता रैली', की वोट की अपील - मतदाता जागरूकता रैली
उपायुक्त बलकार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए आने वाले 12 मई को मतदान होना है. पंचकूला की जनता, ग्रामीण इलाकों से कम मतदान करती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले पंचकूला की जनता ज्यादा से ज्यादा मतदान करे, इसको लेकर जागरूकता रैली निकाली गई.
उपायुक्त ने बताया कि 12 मई को मतदान होना है और पंचकूला की जनता, ग्रामीण इलाकों से कम मतदान करती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के दूसरे इलाकों के मुकाबले पंचकूला की जनता ज्यादा से ज्यादा मतदान करे, इसको लेकर ये जागरूकता रैली निकाली गई है.
उपायुक्त बलकार सिंह ने बताया कि 12 मई को पंचकूला विधानसभा और कालका विधानसभा में मतदान होगा. उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की तैनाती रहेगी, ताकि कहीं कोई गड़बड़ ना हो. उपायुक्त ने बताया कि सेंसिटिव और हाइपर सेंसिटिव बूथों को चयनित किया गया है, जिन पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.