पंचकूला: माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला और काली माता मंदिर कालका को व्यवस्थित एवं बेहतर प्रबंध करते हुए श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिया है. मंदिर खोले जाने के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. 9 जून को माता के दर्शन के लिए पंचकूला में 4500 लोगों के आने का प्रबंध किया गया है.
9 जून को माता के दर्शन करने के लिए1675 श्रद्धालुओं ने बुकिंग करवाई थी. वहीं कालका में काली माता के दर्शन करने के लिए 1251 श्रद्धालुओं ने बुकिंग करवाई थी. मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आने वाले श्राद्धालुओं की गिरती संख्या पर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि वो मंदिर में भगतों की संख्या को बढ़ाने को लेकर प्रशासन से बात करेंगे.
बता दें कि 15 मिनट के एक स्लॉट में केवल 90 व्यक्तियों को माता के दर्शन करने की अनुमति माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की ओर से दी गई है. श्राइन बोर्ड की वेब साइट पर आवेदन करने के बाद श्रद्धालुओं को माता के दर्शन कराए जा रहे हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं से सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराया जा रहा है. मंदिर परिसर में किसी भी दानपात्र, हैंडल को छूने की अनुमति नहीं दी गई है.