पंचकूला: सीएम मनोहर लाल खट्टर पंचकूला पहुंचे. जहां उन्होंने सेक्टर 14 स्थित रोजगार भवन का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने कॉल सेंटर का भी शुभारंभ किया. इसके अलावा सीएम ने रोजगार पोर्टल और हरियाणा मिस्त्री पोर्टल को भी लॉन्च किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा, श्रम एवं रोजगार विभाग राज्य मंत्री अनूप धानक मौजूद रहे.
CM ने किया रोजगार भवन का उद्घाटन, हरियाणा मिस्त्री पोर्टल भी लॉन्च कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस है और आज के दिन पंचकूला में रोजगार भवन का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस रोजगार भवन को करीब 8 से 9 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है.
सीएम ने कहा कि रोजगार भवन के खुलने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नाते से बहुत लाभ होगा क्योंकि सेंट्रल तरीके से इस रोजगार भवन से सारी गतिविधियां चलेंगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई रोजगार कार्यालय, युवा सक्षम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाता है तो उसका भी कोआर्डिनेशन इस रोजगार भवन के साथ होगा.
ये भी पढ़िए:दो घंटे में पूरा होगा चंडीगढ़ से गुरुग्राम तक का सफर, 20 हजार करोड़ की परियोजना लॉन्च
जानिए किस प्रकार मिस्त्री से जुड़ सकते हैं आप
कोई भी व्यक्ति इस लिंक के जरिए http://mistry.itiharyana.gov.in/ आईटीआई ट्रेड के मिस्त्री से जुड़ सकते हैं. पोर्टल पर पहले बताना होगा कि कौन सा मिस्त्री चाहिए. उसके बाद अपना जिला, तहसील, शहर और गांव का नाम भरना होगा. जिसके बाद पासआउट ट्रेड के मिस्त्री का नाम और मोबाइल नंबर आएगा. लोग कॉल कर मिस्त्री को बुला सकेंगे. इसके साथ ही व्यक्ति मिस्त्री का रिव्यू भी दे सकेंगे जो सीधा सरकार के पास रिकॉर्ड जाएगा. इसके साथ ही वेबसाइट पर एक हेल्पलाइन नंबर होगा, जहां व्यक्ति बात कर सकेगा.