पंचकूला: सेक्टर-14 के किसान भवन में शुक्रवार को डेवलपमेंट एंड पंचायत डेवलपमेंट की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल ने की. बैठक में कृषि मंत्री ओ.पी धनखड़, पंचकूला से विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता, कालका विधायक लतिका शर्मा समेत कई दिग्गज अधिकारी मौजूद रहे.
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों को लेकर सीएम ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - ग्रामीण विकास विभाग
विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम मनोहर लाल विकास कार्यों को लेकर बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के डेवलपमेंट को लेकर बैठक बुलाई और विकास कार्यों की समीक्षा की.
विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक
कृषि मंत्री ओ.पी धनखड़ ने बैठक के बारे में बताया कि पंचायती राज, ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा के लिए इस बैठक को बुलाया गया. उन्होंने बताया कि बैठक में सभी जिला परिषदों के चेयरमैन, वाईस चेयरमैन, जिलों के अतिरिक्त उपायुक्त, जिला परिषद के सीईओ और साथ ही बीडीपीओ और ग्रामीण विकास पंचायती राज के एक्सईएन को भी बुलाया गया.
पहले भी दो बार हुई थी बैठक
धनखड़ ने बताया कि बैठक में ग्रामीण विकास के कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि ये परंपरा ग्रामीण विकास विभाग ने बनाई है कि वो अपने कामों की समीक्षा करें और ये बैठक पहले भी दो बार हो चुकी है जोकि रोहतक और झज्झर के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई थी.