हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हरियाणा मुख्यमंत्री के कोटे से मिली कोठी बेच दी - माधुरी की कोठी पंचकूला

माधुरी दीक्षित को साल 1996 में पंचकूला के एमडीसी सेक्टर 4 में तत्कालीन मुख्यमंत्री के कोटे से मिली थी. जिसे अब उन्होंने 3.15 करोड़ में बेच दिया है.

madhuri dixit
madhuri dixit

By

Published : Dec 1, 2019, 12:39 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 5:11 PM IST

पंचकूलाःअपने जमाने की शानदार अदाकारा और अपने डांस से दुनिया में नाम कमाने वाली माधुरी दीक्षित एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन ये चर्चा इसलिए है क्योंकि माधुरी दीक्षित ने पंचकूला स्थित अपनी कोठी बेच दी है.

मुख्यमंत्री के कोटे से मिली थी कोठी
माधुरी दीक्षित के कोठी बेचने की चर्चा इसलिए है क्योंकि ये कोठी उन्हें मुख्यमंत्री के कोटे से मिली थी. साल 1996 में जब हरियाणा के मुख्यमंत्री भजनलाल थे उस वक्त उन्होंने अपने कोटे से माधुरी दीक्षित को एक कोठी दी थी.

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हरियाणा मुख्यमंत्री के कोटे से मिली कोठी बेच दी

इन्होंने खरीदी माधुरी की कोठी
माधुरी दीक्षित की ये कोठी इंटरनेशनल ब्रांड क्लियर ट्रिप डॉट कॉम के इंटरनेशनल मार्केट्स के चीफ बिजनेस ऑफिसर अमित तनेजा ने खरीदी है. कोठी का सौदा करने माधुरी के पति डॉ. श्रीराम माधव नेने आए थे. उन्होंने इस कोठी का सौदा 3.15 करोड़ में किया.

ये भी पढ़ेंः आज बबीता फोगाट बनेंगी विवेक की दुल्हनियां, हाथों में रचाई जोधपुरी मेहंदी

माधुरी को क्यों दी गई थी कोठी ?
माधुरी दीक्षित को पंचकूला एमडीसी सेक्टर 4 में कोठी नंबर 310 साल 1996 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल के कोटे से दी गई थी. दरअसल उस दौर में माधुरी दीक्षित का बॉलिवुड में सिक्का चलता था और वो जब चंडीगढ़ आईं तो भजनलाल ने उन्हें भेंट के रूप में ये कोठी दे दी. ये वो वक्त था जब हम आपके हैं कौन और राजा जैसी हिट फिल्में देकर माधुरी दीक्षित अपने करियर के टॉप पर थीं.

माधुरी को प्रॉपर्टी के लिए इतने पैसे देने पड़े थे
माधुरी दीक्षित ने इस कोठी के लिए 1996 में कागजी कार्रवाई और अन्य औपचारिकताएं व फीस आदि के रूप में हुडा ऑफिस में पहले 60 हजार रुपये जमा कराए थे और उसके बाद करीब 1.75 लाख रुपये दिए थे.

Last Updated : Dec 5, 2019, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details