पंचकूला: शहर की सकेतड़ी मंदिर के पास शुक्रवार को सिलेंडर फटने से 5 झुग्गियों में आग लगने (Panchkula saketri slum area) का मामला सामने आया है. इस हादसे में झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी.
पंचकूला के सकेतड़ी चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सकेतड़ी शिव मंदिर के पास बनी 5 झुग्गियों में छोटा सिलेंडर फटने (LPG cylinder explodes) से आग लग गई. हादसे में जान का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सारा सामान जलकर राख हो गया. चौकी इंचार्ज का कहना था कि झुग्गियों में गैस सिलेंडर रखने के लिए मना किया जा चुका है, लेकिन लापरवाही बरतने की वजह से इस तरह की घटना हुई है. इसकी सूचना आलाधिकारियों को दे दी गई है.