हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी ने पहली लिस्ट में 9 महिलाओं पर जताया भरोसा, कालका से लतिका शर्मा को मिला टिकट - Latika Sharma BJP candidate from Kalka

हरियाणा विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 9 महिलाओं को जगह दी है. जिसमें कालका की मौजूदा विधायक लतिका शर्मा का नाम भी शामिल है.

लतिका शर्मा, बीजेपी प्रत्याशी, कालका

By

Published : Oct 1, 2019, 1:08 PM IST

पंचकूला:हरियाणा विधानसभा चुनाव लेकर बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 महिलाओं को जगह दी गई है. वहीं बीजेपी ने एक बार फिर कालका विधानसभा सीट से लतिका शर्मा को टिकट दिया है. वो कालका विधानसभा की वर्तमान विधायक हैं. कालका से बीजेपी प्रत्याशी लतिका शर्मा ने टिकट के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को शुक्रिया किया. वहीं उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया है.

बता दें कि जैसे की पता चला कि कालका विधानसभा पर एक बार फिर लतिका शर्मा को टिकट मिला है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी मानना शुरू कर दिया. वहीं लतिका शर्मा भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अपनी पहली सूची जारी की है.

कालका से बीजेपी ने फिर दिया लतिका शर्मा को टिकट, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-डबवाली में देवीलाल परिवार के बीच होगा मुकाबाला? नैना चौटाला की सीट से बीजेपी ने आदित्य चौटाला को दिया टिकट

2014 में इनेलो प्रत्याशी को हराया

लतिका ने 2014 में बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. बीजेपी की लतिका शर्मा ने 50348 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के प्रदीप चौधरी को 19027 वोटों से हराया था. इनेलो के प्रदीप चौधरी को 31320 और कांग्रेस की मनवीर कौर को 19139 वोट मिले थे.

बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट

  • सोनीपत की बड़ौदा सीट से योगश्वर दत्त को टिकट
  • संदीप सिंह को पिहोवा से टिकट
  • बाबीता फोगाट को चरखी दादरी से टिकट
  • कालका से लतिका शर्मा को टिकट
  • पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता को टिकट
  • जगाधरी के कंवरपाल गुर्जर को टिकट
  • लाडवा से पवन सैनी को टिकट
  • अंबाला से अनिल विज
  • शाहबाद से कृष्ण बेदी
  • रादौर से कर्णदेव कंबोज
  • गुहला से रवि को टिकट
  • पू्ंडरी से वेदपाल
  • इंद्री से राम कुमार कश्यप
  • कलायत के कमलेश ढ़ांडा को टिकट
  • असंध से बख्शीस सिंह
  • इसराना से कृष्ण पंवार
  • समालखा से शशीकांत को टिकट
  • नरवाना से संतोष ढ़ांडा
  • गोहाना से तीरथ सिंह
  • जुलाना से परविंदर ढुल
  • डबवाली से आदित्य देवीलाल
  • सिरसा से प्रदीप को टिकट
  • उकलाना से आशा को टिकट
  • पानीपत से महिपाल ढ़ांडा
  • नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु
  • ऐलनाबाद से पवन बेनिवाल
  • सफीदों से बच्चन सिंह आर्य को टिकट
  • जींद से कृष्ण मिडढ़ा
  • उचाना से प्रेम लता
  • हांसी से विनोद भ्याना
  • हिसार के कमल गुप्ता
  • लोहारू से जेपी दलाल
  • रोहतक से मनीष ग्रोवर
  • कलानौर से राम अवतार
  • बादली से ओपप्रकाश धनखड़
  • बेरी से विक्रम कादियान
  • महेंद्रगढ़ से रामबिलास शर्मा
  • बहादुरगढ़ से नरेश कौशिक
  • नारनौल से अभय यादव
  • पटौदी से सत्यप्राकश, विमल चौधरी का टिकट कटा
  • सोहना से संजय सिंह, तेजपाल तंवर का टिकट कटा
  • नूंह से जाकिर हुसैन
  • फिरोजपुर से नसीम अहमद
  • रानियां से रामचंद्र कंबोज
  • हथीन से प्रवीण डागर
  • फरीदाबाद एनआईटी से नागेंद्र
  • बडखल से सीमा त्रिखा
  • बल्लभगढ़ से
  • फरीदाबाद से विपुल गोयल कटा
  • ओल्ड फरीदाबार से नरेंद्र गुप्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details