पंचकूला: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी के सचिव को थप्पड़ व चप्पल से मारने का मामले ने तूल पकड़ लिया है. हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर कर्मचारी के साथ ऐसा बर्ताव होता है तो ये अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सोनाली फोगाट को कोई दिक्कत थी तो शिकायत भी की जा सकती थी.
कुमारी सैलजा शनिवार को पंचकूला सेक्टर 6 में हरियाणा महिला कांग्रेस इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के निवास स्थान पर उनसे मुलाकात करने पहुंची थी.
कुमारी सैलाजा ने साधा सोनाली फोगाट पर निशाना, क्लिक कर देखें वीडियो गरीबों के खातों में पैसा डाले सरकार- सैलजा
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि जो गरीब लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घर गए हैं. सरकार सब के खातों में 10 हजार रुपये दे और 7500 रुपये उन्हें अगले 6 महीनों के लिए उनके खातों में दें. ताकि वो अपना ठीक से जीवन बसर कर सकें और हमारी अर्थव्यवस्था भी ठीक हो सके. कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को मिडिल क्लास लोगों, उद्योग और दुकानदार की तरफ भी ध्यान देना चाहिए.
बड़ौदा उपचुनाव पर दिया बयान
बड़ौदा उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि वहां की जनता कांग्रेस में पूरी आस्था रखती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जिस प्रकार से फैसले ले रही है उससे लगता है कि सरकार लड़खडाई हुई है. उन्होंने कहा कि बड़ौदा उपचुनाव में लोगों को लुभा कर सरकार लोगों का समर्थन लेना चाहती है लेकिन जनता सब समझती है. उन्होंने कहा कि सरकार गोहाना को जिला बना दिया केवल बड़ौदा के उपचुनाव को देखते हुए.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाले पर बोले अनिल विज- विपक्ष को करना चाहिए जांच रिपोर्ट का इंतजार