हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा की सभी पुलिस लाइनों में बनाए जाएंगे कोविड केयर सेंटर - Police Line Corona Center

हरियाणा में बढ़ते कोरोना को लेकर हरियाणा पुलिस ने सभी पुलिस लाइनों में पुलिसकर्मियों के लिए कोविड देखभाल केंद्र बनाने का फैसला किया है. जहां पुलिसकर्मियों की देखभाल की जा सकेगी.

Kovid care centers will be built in all police lines of Haryana
Kovid care centers will be built in all police lines of Haryana

By

Published : Apr 26, 2021, 7:32 PM IST

पंचकूलाःहरियाणा पुलिस ने कोविड-19 के बढते संक्रमण के मद्देनजर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन योद्धा के रूप में डटे अपने कर्मियों के लिए पुलिस लाइनों में कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. ये निर्णय हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में लिया गया. यह बैठक बढ़ते कोरोनो वायरस संक्रमण के बीच प्रदेश में कानून व्यवस्था सहित अन्य पुलिस कर्तव्यों पर डटे पुलिस कर्मियों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के लिए आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन बनाने वालों को मेडिकल ऑक्सीजन बनाने के आदेश, सिलेंडर डीसी ऑफिस में जमा कराना होगा

महामारी के बीच डटे पुलिस कर्मियों के लिए सुविधाओं का निर्माण करने पर जोर देते हुए डीजीपी ने कहा कि ये कोविड देखभाल केंद्र पुलिस लाइनों में स्थापित कल्याण केंद्रों एवं नवनिर्मित क्वार्टर में खोले जाएंगे. जिले की तादाद को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त तथा जिला एसपी तीन दिनों के भीतर ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ 10 से 25 बेड की सुविधा का निर्माण करना सुनिश्चित करेंगे. जब तक संक्रमित कर्मियों को कोविड अस्पताल में प्रवेश नहीं मिल जाता है, तब तक उन्हें इन केंद्रों के माध्यम से तत्काल चिकित्सीय राहत प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में हालात बेकाबू! प्रदेश सरकार ने केंद्र से मांगे 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन

उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी अपील की कि वे कोई भी चांस न लें और अपने कर्तव्यों का पालन करने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सही ढंग से पालन करें. बैठक में बताया गया कि 46965 पुलिस कर्मियों को वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है, जबकि 27296 ने दूसरी डोज़ ली है. शेष पुलिसकर्मियों को भी जल्द ही दूसरी डोज़ मुहैया करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःये हाल है हरियाणा का: वेंटिलेटर है मगर चलाने वाले नहीं, जब हालात बिगड़े तब स्वास्थ्य मंत्री ने IMA से मांगा स्टाफ

दिवंगत डीएसपी को दी श्रद्धांजलि

बैठक के दौरान, डीजीपी मनोज यादव और अन्य सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने झज्जर जिले के बादली में तैनात डीएसपी अशोक दहिया के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. अशोक अपने कर्तव्य के दौरान कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और वर्तमान में बाढसा एम्स में उपचाराधीन थे. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details