हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने मास्क के लिए दिया 120 मीटर कपड़ा - panchkula Khadi Village Industries Board

पंचकूला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने जिले के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मास्क बनवाने के लिए 120 मीटर खादी का कपड़ा उपलब्ध करवाया है. इस कपड़े से आईटीआई के विद्यार्थियों एवं अनुदेशकों के माध्यम से डबल लेयर के मास्क तैयार करवाए जाएगें.

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड

By

Published : May 14, 2020, 8:48 AM IST

पंचकूला: हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पंचकूला ने जिले के नागरिकों की सुरक्षा के लिए मास्क उपलब्ध कराने के लिए 120 मीटर खादी का कपड़ा उपलब्ध करवाया है. बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ ने बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ मिलकर ये खादी का कपड़ा नगराधीश सुशील कुमार को सौंपा है.

नगराधीश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों सहायता के लिए बोर्ड, कॉरपोरेशन, निगमों के अलावा विभागों ने भी भरपूर योगदान दिया है. इसके अलावा सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में अनुठा कार्य किया है. इसी कड़ी में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने भी खादी का कपड़ा उपलब्ध करवाया है ताकि जरूरतमंद लोगों को मास्क उपलब्ध हो सके.

उन्होंने बताया कि इस कपड़े से आईटीआई के विद्यार्थियों एवं अनुदेशकों के माध्यम से डबल लेयर में मास्क तैयार करवाए जाएंगे ताकि जिले के लोगों को मास्क आसानी से उपलब्ध करवाए जा सकें. इसके अलावा कुछ कपड़ा जिले के सक्रिय स्वंय सहायता समूहों को भी दिया जाएगा ताकि वे भी अच्छी किस्म के मास्क तैयार कर सकें.

ये भी पढ़िए:आर्थिक पैकेज होगा हरियाणा के 1,00,000 MSMEs के लिए संजीवनी!

बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 790 पार कर चुकी है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी 420 पार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details