हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कंबोपुरा सरपंच की आत्महत्या का मामला, कोर्ट में हड़ताल के चलते नहीं हुए बयान दर्ज - पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा करनाल

करनाल के गांव कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में आज पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. मामले की अगली सुनवाई अब 6 दिसंबर को होगी.

kambopura sarpanch suicide case

By

Published : Nov 22, 2019, 4:38 PM IST

पंचकूला:गांव कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान आरोपी व पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा, आरोपी व पूर्व परिवहन मंत्री ओपी जैन और ओपी जैन का पीए आरोपी राजेंद्र कोर्ट में पेश हुए.

सुनवाई में आज गवाहों के बयान दर्ज होने थे जोकि आज नहीं हो सके. कोर्ट में हड़ताल होने के चलते आज की सुनवाई में कोई कार्रवाई नहीं हुई और आरोपियों की केवल हाजिरी ही लगी. मामले की अगली सुनवाई अब 6 दिसंबर को होगी और 6 दिसंबर को गवाहों के बयान दर्ज होंगे.

क्या है कम्बोपुरा सरपंच आत्महत्या मामला?
6 जून 2011 को कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह ने पानीपत के एसपी को शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था कि तत्कालीन विधायक ओमप्रकाश जैन और राजेंद्र शर्मा ने उनके पुत्र की नौकरी लगवाने के लिए उनसे तीन लाख रुपये लिए थे. जिसके बाद जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने पैसे वापस मांगे, लेकिन ओपी जैन ने उन्हें मना कर दिया.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड, पति की इस लत से थी परेशान

इसके बाद पूर्व सरपंच ने इस बात की शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद ही कर्म सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप विधायक ओपी जैन और राजेंद्र शर्मा पर लगा था. इसके बाद ये मामला हाई कोर्ट पहुंचा और हाई कोर्ट ने इसे विशेष सीबीआई अदालत को दे दिया.

जब हरियाणा पुलिस ने आरोपी को दी थी क्लीन चिट
हरियाणा पुलिस द्वारा जैन और राम शर्मा को क्लीन चिट देने के विरोध में सीबीआई जांच की मांग को लेकर कर्म सिंह के परिजनों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने जांच के बाद चार अक्तूबर 2012 को मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से यह मामला चल रहा है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 4 बाल मजदूरों का रेस्क्यू, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को मिली थी शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details