पंचकूला: करनाल के गांव कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह के आत्महत्या के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान आरोपी और पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा, आरोपी और पूर्व परिवहन मंत्री ओपी जैन और ओपी जैन का पीए आरोपी राजेंद्र कोर्ट में पेश हुए.
सुनवाई में दो गवाहों के बयान दर्ज किए गए. बचाव पक्ष वकील अनिल कौशिक ने बताया कि सुनवाई में चंडीगढ़ एफसीआई से आए रघु यादव नामक गवाह और करनाल से आए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राज सिंह नामक गवाह के बयान दर्ज हुए. गवाहों की गवाही पूरी न होने के वजह से कोर्ट ने केस की अगली तारीख दे दी है. इस केस की अगली सुनावाई 8 नवंबर को होगी, तभी बचे हुए अन्य गवाहों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.
क्या है कम्बोपुरा सरपंच आत्महत्या मामला?
6 जून 2011 को कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह ने पानीपत के एसपी को शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था कि तत्कालीन विधायक ओमप्रकाश जैन और राजेंद्र शर्मा ने उनके पुत्र की नौकरी लगवाने के लिए उनसे तीन लाख रुपये लिए थे. जिसके बाद जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने पैसे वापस मांगे, लेकिन ओपी जैन ने उन्हें मना कर दिया.