हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम ईमानदार हैं पर भ्रष्टाचार करने वाले सांप उनके बिस्तर में ही हैं- रामकुमार गौतम - रामकुमार गौतम बयान सीएम खट्टर

हरियाणा के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट को लेकर महामंथन का आज तीसरा और अंतिम दिन था. सीएम मनोहर लाल ने सभी विधायकों के साथ प्री बजट बैठक ली.

mla ram kumar gautam
mla ram kumar gautam

By

Published : Feb 19, 2020, 6:55 PM IST

पंचकूला: प्री बजट के आखिरी दिन यानि बुधवार को पंचायत, ग्रामीण विकास, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, लोक निर्माण, शहरी स्थानीय निकाय, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी और सिंचाई विभाग पर चर्चा हुई. नारनौंद विधानसभा से जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम भी प्री बजट के आखिरी दिन बैठक में मौजूद रहे.

बैठक में अपने सुझाव देने के बाद राम कुमार गौतम ने भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को नसीहत दे डाली. राम कुमार गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने भ्रष्टाचार सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि उनके आसपास के लोग ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री मजबूती से काम करते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हैं तो वे प्रदेश के अब तक के सबसे सफल मुख्यमंत्री साबित हो सकते हैं.

नारनौंद विधानसभा से जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम भी प्री बजट के आखिरी दिन बैठक में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-पंचकूला में प्री बजट विचार-विमर्श बैठक के दूसरे दिन विधायकों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला सांप उनके बिस्तर में ही है. राम कुमार गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ईमानदार हैं लेकिन उनके इर्द-गिर्द ऐसे लोग हैं जिनका मकसद सिर्फ भ्रष्टाचार और बेईमानी करना है यदि मुख्यमंत्री इनके साथ सख्ताई से पेश आते हैं तो प्रदेश भी खुशहाल होगा.

वहीं भ्रष्टाचार को रोकने को लेकर रामकुमार गौतम द्वारा दी गई नसीहत पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कभी भी ऐसा अच्छा नहीं लगता कि कोई उन्हें ये कहे कि वे ही ईमानदार हैं. ईमानदार सब बनें और ईमानदार सबको होना चाहिये. अगर कोई ईमानदार ना रहे तो चर्चा उसकी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःकुरुक्षेत्रः कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, 50 लोग बेहोश, कुछ की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details