पंचकूलाः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो चुकी है. इसी कड़ी में पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुटी बीजेपी ने भी आगामी रणनीति तैयार कर दी है.
कमल ज्योति अभियान की हुई शुरुआत, BJP प्रदेश सह-प्रभारी सांरग भी रहे उपस्थित - कमल ज्योति अभियान
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो चुकी है. इसी कड़ी में पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुटी बीजेपी ने भी आगामी रणनीति तैयार कर दी है.
कमल ज्योति अभियान की शुरुआत
मंगलवार को पंचकूला एमडीसी स्तिथ बस स्टैंड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश सह-प्रभारी सारंग ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात भी की.
कार्यक्रम में लाभार्थियों ने और विश्वास सारंग ने कमल दीप जलाकर कमल ज्योति अभियान की शुरुआत की.