हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में मकान के अंदर मिला चंडीगढ़ होमगार्ड का शव - dead body found panchkula

पंचकूला में शुक्रवार को एक मकान से चंडीगढ़ होमगार्ड के जवान का शव मिला है. जिसके बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है.

home guard dead body found in panchkula
home guard dead body found in panchkula

By

Published : Jul 24, 2020, 7:56 PM IST

पंचकूला: शहर के सेक्टर-19 स्थित मकान नंबर-521 में संदिग्ध हालत में चंडीगढ़ पुलिस के होमगार्ड जवान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक विनोद कुछ दिनों से अकेला रह रहा था और उसका परिवार बाहर गया हुआ था.

कई दिनों से कमरे में शव पड़ा होने के चलते कमरे के अंदर से बदबू आने लगी, जिसके बाद आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर सैंपल कलेक्ट किए. सूचना मिलने पर मृतक के परिवार वाले भी सेक्टर-19 पहुंचे.

फिलहाल अभी इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि, मृतक विनोद चंडीगढ़ पुलिस होमगार्ड का जवान था और संदिग्ध हालत में शव मिलने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें- बेरहम पिता ने 5 साल में 5 बच्चों को उतारा मौत के घाट, तंत्र-मंत्र का शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details