पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के पांचवें दिन मंगलवार को कबड्डी (Khelo India Youth Games Kabaddi Match) के एक रोचक मुकाबले में हरियाणा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई के लिए आए थे. जय जवान-जय किसान व नच बलिए पंजाबी गाने के साथ दर्शकों में भारी उत्साह दिखा. खेल की निर्धारित 20-20 मिनट की दो पारियों में हरियाणा व हिमाचल प्रदेश की टीम 34-34 अंकों के साथ बराबर रही. नियमानुसार 5-5 रेड दोनों टीमों को दी गई. इसमें हरियाणा ने 5 अंक हासिल किए व हिमाचल प्रदेश ने 6 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.
Khelo India Youth Games 2021: कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को हराकर गोल्ड पर किया कब्जा - हिमाचल ने कबड्डी में हरियाणा को हराया
पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (Khelo India Youth Games 2021) में कबड्डी का मैच बेहद रोमांचक रहा. फाइनल में हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. आखिरकार दोनों टीमों का मैच 34-34 के स्कोर पर टाई हो गया. बाद में टाई ब्रेकर में हरियाणा के 5 के मुकाबले हिमाचल ने 6 अंक हासिल करके हरियाणा से गोल्ड मेडल छीन लिया.
जबरदस्त रोमांच के बीच हुए फाइनल मुकाबले में हिमाचल के डिफेंडर ने हरियाणा रेडर्स को खूब छकाया. पहले हाफ में हिमाचल प्रदेश 16-15 से आगे रहा. वहीं सेकंड हाफ में हरियाणा ने बढ़त हासिल कर ली. लेकिन आखिरी समय में हिमाचल ने पलटवार किया और हरियाणा के लीड को तोड़ते हुए मैच को टाई पर ला दिया. बाद में टाई ब्रेकर से हुए निर्णय में हरियाणा एक अंक से पिछड़ गया और हिमाचल ने गोल्ड मेडल हासिल किया.
लगभग एक घंटे दर्शक दीर्घा में रहे शिक्षा मंत्री ने बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दर्शकों की उपस्थिति व खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि कबड्डी अब भी पूरे देश में एक लोकप्रिय खेल है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मैच चला कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता था कि कौन सी टीम जीतेगी. हलांकि खेल इंडिया गेम्स में हरियाणा प्रदेश का प्रदर्शन अभी भी शानदार है. हरियाणा मेडल टैली में अभी भी नंबर वन बना हुआ है. अभी तक हरियाणा 18 गोल्ड, 16 रजत और 22 कांस्य पदक के साथ पदल तालिका में पहले नंबर पर है. वहीं 14 गोल्ड, 14 रजत और 14 कांस्य पदक के साथ महाराष्ट्रा दूसरे नंबर पर बरकरार है. वहीं मणिपुर तीसरे और पंजाब चौथे नंबर पर है.