हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: एसएमओ और दो डॉक्टर के बीच विवाद पर हाईकोर्ट का सरकार को नोटिस

पंचकूला में एसएमओ और दो डॉक्टर के बीच हुए विवाद को लेकर लगाई गई याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सरकार, एसीएस लेबर, डायरेक्टर ईएसआई को 18 नवंबर के लिए नोटिस जारी किया है.

panchkula doctors controversy case HC
panchkula doctors controversy case HC

By

Published : Nov 11, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 1:09 PM IST

चंडीगढ़:पंचकूला मेंसेक्टर-19 स्तिथ ईएसआई डिस्पेंसरी की एसएमओ और दो डॉक्टर के बीच हुए विवाद पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने एसएमओ डॉ. आराधना की याचिका पर सुनवाई करते हुए जहां सरकार, एसीएस लेबर, डायरेक्टर ईएसआई को 18 नवंबर के लिए नोटिस जारी किया है वहीं ये भी कहा है कि अगर रेस्पोंडेंट 4 व 5 का ट्रांसफर यहां से कहीं और किया जाए तो उसे सराहा जाएगा.

एसएमओ डाक्टर आराधना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि हाल ही में पंचकूला सेक्टर-19 स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी की दो प्रभावशाली डॉक्टर सरिता व डॉक्टर मिनल ने उनके साथ विवाद किया क्योंकि कोविड-19 के समय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई डयूटी पर ये दोनों नहीं गई और जब पूछा गया तो वे ऑन ड्यूटी उनसे अभद्र व्यवहार करने लगी व धमकी देकर उनके तबादले की बात कही.

ये भी पढ़ें-राजकुमार सैनी समेत 12 की जमानत जब्त, नोटा को 10 प्रत्याशियों से ज्यादा वोट मिले

उन्होंने कहा कि पंचकूला सेक्टर-19 ईएसआई डिस्पेंसरी में डॉक्टर सरिता खुद को भाजपा के सांसद की भतीजी बताती है. वहीं डॉक्टर मिनल के भी पिता सरकार में महत्वपूर्ण ओहदे पर हैं. डॉ. आराधना की याचिका में कहा गया कि एक तो ये डॉक्टर ने कोविड-19 के दौरान ड्यूटी नहीं की साथ ही धमका भी रही थी कि हाजिरी रजिस्टर में हमारी कोविड-19 ड्यूटी लगाते रहो.

Last Updated : Nov 11, 2020, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details