चंडीगढ़:पंचकूला मेंसेक्टर-19 स्तिथ ईएसआई डिस्पेंसरी की एसएमओ और दो डॉक्टर के बीच हुए विवाद पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने एसएमओ डॉ. आराधना की याचिका पर सुनवाई करते हुए जहां सरकार, एसीएस लेबर, डायरेक्टर ईएसआई को 18 नवंबर के लिए नोटिस जारी किया है वहीं ये भी कहा है कि अगर रेस्पोंडेंट 4 व 5 का ट्रांसफर यहां से कहीं और किया जाए तो उसे सराहा जाएगा.
एसएमओ डाक्टर आराधना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि हाल ही में पंचकूला सेक्टर-19 स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी की दो प्रभावशाली डॉक्टर सरिता व डॉक्टर मिनल ने उनके साथ विवाद किया क्योंकि कोविड-19 के समय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई डयूटी पर ये दोनों नहीं गई और जब पूछा गया तो वे ऑन ड्यूटी उनसे अभद्र व्यवहार करने लगी व धमकी देकर उनके तबादले की बात कही.