पंचकूला: पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई अदालत में रंजीत मर्डर मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई में आज कोई खास कार्यवाही नहीं हुई. वहीं मामले में आरोपी गुरमीत राम रहीम और आरोपी कृष्ण वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए तो वहीं कोरोना वायरस के चलते अन्य आरोपी (सबदिल, जसबीर) की हाजिरी प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पहुंच कर लगी. आरोपी अवतार ने कोर्ट में अपना मेडिकल सर्टिफिकेट भिजवाकर अपनी हाजिरी लगवाई. मामले एक अन्य आरोपी इंदरसैन की मौत हो चुकी है.
पंचकूला: कोरोना वायरस के चलते रंजीत मर्डर मामले की सुनवाई टली - ranjeet murder case update
रंजीत मर्डर केस में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. लेकिन कोरोना वायरस के कारण कोर्ट की कार्यवाही नहीं हो पाई.
कोरोना वायरस के चलते रंजीत मर्डर मामले की सुनवाई टली
रंजीत मर्डर मामले में आज सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकील कोर्ट में पेश हुए, लेकिन कोरोना वायरस के चलते आज सुनवाई में कोई खास कार्रवाई नहीं हुई और सीबीआई जज ने सुनवाई को टाल दिया.
वहीं मामले की अगली सुनवाई अब 4 जनवरी को होगी. देखना यह रहेगा कि 4 जनवरी को मामले की कार्रवाई कोर्ट में आगे बढ़ती है या नहीं. बता दें कि रंजीत मर्डर मामला फाइनल आर्ग्यूमेंट्स पर है और जल्द ही इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.