हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना के कारण मानेसर लैंड स्कैम मामले की सुनवाई टली - मानेसर लैंड स्कैम मामला

पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में मानेसर लैंड स्कैम मामले की सुनवाई कोरोना के कारण टल गई. मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी.

manesar land scam case
manesar land scam case

By

Published : Sep 10, 2020, 9:12 PM IST

पंचकूला: गुरुवार को विशेष सीबीआई अदालत में चल रहे मानेसर लैंड स्कैम मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई में कोई आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ. वहीं कोरोना वायरस के चलते आज की सुनवाई को कोर्ट ने टाल दिया और अगली सुनवाई के लिए 21 सितंबर तारीख निर्धारित कर दी.

बता दें कि, मानेसर लैंड स्कैम मामले में आज यानि गुरुवार को आरोपी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व अन्य आरोपियों पर लगे चार्ज पर बहस होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सुनवाई को टाल दिया गया. वहीं अब मामले की अगली सुनवाई 21 सिंतबर को होगी.

गौरतलब है कि मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी. आरोपियों में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा एमएल तायल, छत्र सिंह, एसएस ढिल्लों, पूर्व डीटीपी जसवंत सिंह व कई बिल्डरों के खिलाफ चार्जशीट में नाम हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना नेगेटिव आने के बाद सीएम मनोहर लाल को मिली मेदांता अस्पताल से छुट्टी

सीबीआई ने हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ 19 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था. मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था और ईडी ने हुड्डा और अन्य के खिलाफ सीबीआई की एफआईआर के आधार पर अपराधिक मामला दर्ज किया था. आरोपियों पर हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने पौने दाम पर बेचने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details