हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में 5 लाख से ज्यादा लोगों की हुई स्क्रीनिंग, घर-घर जाकर किया गया सर्वे

पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित 10 टीमों व 12 मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से 5 लाख 77 हजार 735 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के अलावा घर-घर जाकर सर्वे किया गया है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : May 8, 2020, 9:48 AM IST

पंचकूला: स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर पंचकूला में दिन रात मेहनत कर रहा है. यहां लगातार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और कोरोना को लेकर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है.

पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 2427 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं जिनमें से 2185 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 166 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें-ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ में कोरोना की दस्तक, 31 नए मामलों के साथ एक्टिव केस हुए 358

उपायुक्त ने बताया कि जिले में 18 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें से 17 व्यक्ति ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब केवल एक कोरोना पॉजिटिव मामला ही रह गया है, जिसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जिला के 385 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है जिसमें से 183 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है.

उन्होंने जानकारी दी कि पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित 10 टीमों व 12 मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से 5 लाख 77 हजार 735 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के अलावा घर-घर जाकर सर्वे किया गया है.

उपायुक्त ने बताया कि जिले के विभिन्न अस्थाई शेल्टर होम में 180 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है. इन शेल्टर होम में उनके स्वास्थ्य जांच के अलावा शेल्टर होम को सैनिटाइज करने का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों के लिए योग शिक्षकों के अलावा मनोवैज्ञानिक शिक्षक भी तैनात किए गए हैं जो नियमित रूप से योगाभ्यास करवाने के साथ ही उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'कठिन दौर में किसानों पर धान ना उगाने जैसी पाबंदियों से परहेज करे सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details