पंचकूला:पंचकूला में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में हरियाणा लगातार पदक तालिका में नंबर पर बरकरार है. इसी बीच हरियाणा ने एक और गोल्ड मेडल अपने कब्जे में कर लिया. हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने बैडमिंटन (Khelo India Youth Games Badminton Match) में स्वर्ण पदक जीत लिया. उन्नति हुड्डा ने फाइनल मुकाबले में गुजरात की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला.
हरियाणा के रोहतक की रहने वाली उन्नति हुड्डा ने विश्व की चौथे नंबर की रैंकिंग वाली बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर को हराकर गोल्ड मेडल जीता है. पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महिलाओं की बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में उन्नति हुड्डा ने तसनीम मीर को 2-1 से मात दी. गुजरात की रहने वाली तसनीम मीर बैडमिंटन की विश्व जूनियर रैंकिंग में चौथा स्थान रखती हैं. जबकि जूनियर रैंकिंग में उसका देश में पहला स्थान है. मंगलवार दोपहर हुए मुकाबले में पहले सेट में तसनीम मीर ने उन्नति हुड्डा को कड़ी टक्कर दी और यह सेट 21-9 से जीत लिया.
इसके बाद दूसरे सेट में हरियाणा की उन्नति हुड्डा(Khelo India Youth Games Badminton Match) ने जोरदार वापसी की और इस सेट को 23-21 से अपने नाम किया. तीसरे सेट में उन्नति हुड्डा के खेल का दबदबा जारी रहा. उन्नति ने इस सेट में तसनीम मीर को हावी नहीं होने दिया और इस सेट को 21-12 से जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. इस स्पर्धा में तसनीम मीर को कांस्य पदक मिला जबकि हरियाणा की ही खिलाड़ी देविका सिहाग ने रजत पदक अपने नाम किया. जीत के बाद उन्नति हुड्डा ने कहा कि कड़े मुकाबले में जीत पर उनको बहुत खुशी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने खेलों को बढ़ावा दिया जिसका नतीजा है कि खेलो इंडिया में हरियाणा टॉप पर है.