पंचकूला:हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह बुधवार को पंचकूला सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में पहुंचे. जनकारी के मुताबिक दांत में दिक्कत होने के चलते संदीप सिंह नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे. चेकअप के बाद अस्पताल से बाहर निकले खेल मंत्री संदीप सिंह मीडिया मुखातिब हुए.
खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि वे नागरिक अस्पताल में अपना रेगुलर हेल्थ चेकअप करवाने आए थे. इस दौरान खेल मंत्री संदीप सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर खिलाड़ियों को हिदायत दी और कहा कि खिलाड़ियों को स्टेडियम में अपनी स्किल्स को तेज करने पर काम करना चाहिए.