पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को पंचकूला के सेक्टर-12ए स्थित समुदायिक केंद्र में पहुंचकर कोविड-19 का पहला टीका लगवाया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए कोविड का टीका लगवाना बहुत जरूरी है. वे स्वयं इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं और इस वजह से 10 दिन मेदांता अस्पताल में दाखिल रहे थे.
उन्होंने बताया कि कोरोना होने की वजह से उनके शरीर में एंटीबॉडीज हार्मा हुए थे. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण उन्होंने स्वयं को भी कोविड टीका लगवाना जरूरी समझा. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रखने के लिए आदेश जारी किए हैं और 6 बजे के बाद जो बहुत जरूरी आवश्यक सेवाएं हैं उन दुकानों को 8 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ नए आदेशों के मुताबिक 10 बजे से 6 बजे तक दुकाने खुली रहेंगी. जिला प्रशासन ने भी पंचकूला में धारा-144 लगाई है जिसके तहत एक स्थान पर 4 या 4 से अधिक संख्या में लोगों के खड़े होने पर पूर्णता पाबंदी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें-सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर
उन्होंने ये भी बताया कि प्रदेश में को-वैक्सीन बड़ी मात्रा में उपलब्ध है और पंचकूला में भी इसकी किसी प्रकार की कमी नहीं है. मौजूदा समय में पंचकूला में तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. लोगों ने टीकाकरण के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए कोरोना वैक्सीन लगवाने की दिशा में दिलचस्पी दिखाई है जिसके चलते आने वाली 30 अप्रैल से पंचकूला में 20 से 22 टीकाकरण केंद्र स्थापित होंगे, जहां पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. स्पीकर ने बताया कि 20 से 22 नए टीकाकरण केंद्र लोगों की सुविधा के लिए खोले जा रहे हैं और इससे पहले वाले तीन टीकाकरण केंद्रों में भीड़ कम होगी.
उन्होंने अपील करते हुए हरियाणा व पंचकूला के लोगों से कहा कि सभी लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगाएं ताकि किसी को भी कोरोना संक्रमण ना हो सके. इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से कहा कि सभी लोग कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए थ्री लेयर मास्क अवश्य पहनें, 2 गज की दूरी अपनाएं और हाथों को समय-समय पर बार-बार सैनिटाइज करते रहें.
ये भी पढ़ें-कोरोना के इलाज के लिए मनचाही फीस वसूल रहे निजी अस्पताल, जानें सरकार ने कितनी तय की है कीमत