हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में प्री बजट विचार-विमर्श बैठक के दूसरे दिन विधायकों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव - pre budget meeting panchkula

पंचकूला में चल रही विधायकों की तीन दिवसीय प्री बजट विचार-विमर्श बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बिना इकोनॉमिक सर्वे के ऐसी चर्चा का औचित्य नहीं बनता. ना तो विभागों की आर्थिक हालात का पता है, ना ही प्रदेश की आर्थिक परिस्थितियों की जानकारी है.

khattar pre budget meeting
khattar pre budget meeting

By

Published : Feb 18, 2020, 6:06 PM IST

पंचकूला: विधायकों की तीन दिवसीय प्री बजट विचार-विमर्श बैठक के दूसरे दिन सीएम खट्टर और नेता विपक्ष हुड्डा ने अपनी अपनी बात कही. प्री बजट चर्चा में हिस्सा लेने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि बिना इकोनॉमिक सर्वे ऐसी चर्चा का औचित्य नहीं बनता और ना तो विभागों की आर्थिक हालात का पता है ना ही प्रदेश की आर्थिक परिस्थितियों की जानकारी है.

उन्होंने कहा कि प्री बजट में सारे विधायक अपने हल्के की बात कर रहे हैं जबकि ये सुझाव तो लिखित में भी मांगे जा सकते थे. हुड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं पर आज चर्चा हो रही लेकिन हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाएं किस हालात में है सबको पता है. सरकार की प्री बजट करने की पहल अच्छी है, पर बिना इकोनॉमिक सर्वे ऐसी चर्चा का कोई तुक नहीं बनता और फिर बजट तो बन चुका है.

पंचकूला में चल रही विधायकों की तीन दिवसीय प्री बजट विचार-विमर्श बैठक.

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जेजेपी-बीजेपी गठबंधन सरकार न्यूनतम सांझा कार्यक्रम के अनुसार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जो प्रोग्राम दोनों पार्टियों के कॉमन सांझा हैं उन पर कार्य हो रहा है और जो कॉमन से बाहर थे उन पर मिल बैठकर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःनशे के खिलाफ हरियाणवी सिंगर एमडी की साइकिल यात्रा, 1 मार्च को चंडीगढ़ में होगा समापन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पंचकूला में आयोजित विधायकों की तीन दिवसीय प्री बजट विचार-विमर्श बैठक के दूसरे दिन पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो स्कीमें नेगलेक्ट हो चुकी हैं या जिनका बजट जीरो है ऐसी 350 से 400 स्कीमों को बाहर किया जाएगा या उनको दूसरी योजनाओं के साथ शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बजट में कुल 1590 स्कीमें थी इनमें कुछ ऐसी भी स्कीमें है जिनका केंद्र सरकार से पैसा भी नहीं आता.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक सर्वे बजट प्रस्तुत करने से पहले विधानसभा सदन में रखा जाता है और इस बार भी रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि विभागों के मोटे-मोटे आंकड़े तैयार हो गए हैं और हर विभाग का बजट बढ़ने का अनुमान है. विधायकों द्वारा आज की बैठक में भी कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं. जरूरी नहीं कि हर विधायक का सुझाव बजट में शामिल किया जाए. अच्छे सुझावों को अधिक से अधिक एडजस्ट करने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बॉक्सर अमित पंघाल को टोक्यो ओलंपिक से उम्मीदें, बोले- इस बार भारत जीतेगा ज्यादा मेडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details