हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पुलिस ने महिला समेत 4 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 50 हजार नशीली गोलियां बरामद - Sirsa drug smuggler arrested

प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के तहत हरियाणा पुलिस ने सिरसा से एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 50 हजार नशीली प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई हैं.

haryana-police-arrested-4-drug-traffickers-including-a-woman
haryana-police-arrested-4-drug-traffickers-including-a-woman

By

Published : Apr 5, 2021, 4:52 PM IST

पंचकूलाः हरियाणा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला सिरसा से एक महिला सहित कार सवार चार लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 50 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई हैं.

ये भी पढ़ेंःअब इस जिले में महिलाओं से अपराध करने वालों की खैर नहीं, रद्द कर दी जाएंगी सभी सरकारी मदद

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की एक टीम गश्त व चैकिंग के दौरान डिंग मोड़ क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान सामने से आ रही कार को शक के बिना पर रुकवाकर तलाशी ली गई और कार सवार लोगों के कब्जे से 50 हजार नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई.

ये भी पढ़ेंःदहेज उत्पीड़न केस में जेजेपी नेता ने पुलिस पर लगाया 50 लाख रुपये की घूस लेने का आरोप, जानें पूरा मामला

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान खोरी कलां, जिला मेवात निवासी अज और राजस्थान निवासी मुकेश, रवि तथा राधा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः महेंद्रगढ़: थार गाड़ी में हथियार लेकर पहुंचे थे दो गुट, मारपीट से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े

इसके अलावा सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान नशीली गोलियों की तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details