हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा पंचायत चुनाव की तैयारी हुई तेज, BJP प्रभारी बिप्लब देब ने दिग्गजों के साथ की बैठक - Haryana Adampur by election

हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब पंचकूला पहुंचे हैं. पंचकूला पहुंचकर वह चुनाव समिति की बैठक कर रहे हैं. बैठक में हरियाणा आदमपुर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की जानी है. सीएम मनोहर सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में बैठक की जा रही है.

Haryana Panchayat Election 2022
हरियाणा पंचायत चुनाव 2022

By

Published : Oct 6, 2022, 1:50 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. भाजपा के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब हरियाणा पंचायत 2022 को लेकर पंचकूला पहुंचे (BJP incharge Biplab Deb in Panchkula) हैं. बिप्लब देब त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं. हरियाणा बीजेपी प्रभारी की कमान संभालने के बाद उनका हरियाणा दौरा हमेशा बना रहता है. इन दिनों हरियाणा आदमपुर उपचुनाव को लेकर भी काफी सरगर्मियां देखी जा रही है.

बिप्लब देब पंचकुला के सकेतड़ी पहुंचे हैं. भाजपा प्रदेश स्तरीय कार्यालय पहुंचकर वह बैठकर कर रहे हैं. बता दें कि पंचकूला में प्रदेश प्रभारी की अध्यक्षता में आज दिनभर बैठकों का दौर बना रहेगा. यह बैठक हरियाणा पंचायत चुनाव 2022 (Haryana Panchayat Election 2022) को लेकर चल रही है.

भाजपा प्रभारी बिप्लब देब, सीएम मनोहर लाल समेत कई वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद हैं. पंचायत चुनाव को लेकर नियुक्त तमाम प्रभारी इस बैठक का हिस्सा बने हैं. बता दें कि हरियाणा पंचायत चुनाव यह पहले दौर की बैठक है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी बैठक में शामिल रहेंगे.

दूसरे दौर की बैठक दोपहर के बाद शुरू होगी. इस बैठक में हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur by-election) को लेकर चर्चा होगी साथ ही मंथन किया जाएगा. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद शाम करीब 5 बजे छोटी टोली की बैठक का आयोजन किया जाना है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में कांग्रेस को फिर से एक बड़ा झटका, रेवाड़ी में पूर्व MLA का पार्टी से इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details