हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में बढ़ते हुए कोरोना केसों को लेकर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने अधिकारियों के साथ की बैठक - growing Corona cases Panchkula news

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली. उन्होंने पुलिस उपायुक्त को लाॅकडाउन और जिले में हरियाणा सरकार की कोविड को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

पंचकूला
पंचकूला

By

Published : May 3, 2021, 8:15 PM IST

पंचकूला: जिला में बढ़ते हुए कोरोना के केसों को लेकर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली. बैठक में डीसी पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम कमिश्नर आरके सिंह, एसडीएम रिचा राठी, एसडीएम राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन जसजीत कौर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना से निपटने को लेकर विस्तार से चर्चा की.

ये भी पढ़ें- पानीपत में निजी अस्पताल के बाहर कोरोना संक्रमितों के परिजनों ने काटा बवाल, जानें क्या है मामला

विधानसभा स्पीकर ने कहा कि कोविड-19 के नये स्ट्रेंन में मास्क ही प्रोटेक्शन है. उन्होंने जिला के सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील की. उन्होंने कहा कि मास्क पहनने से ना केवल स्वयं बल्कि औरों को भी संक्रमित होने से आप बचा सकते हो.

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता

उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना के मामले बढ़ जरूर रहे है परंतु प्रशासन, सिविल सर्जन और पुलिस मिलकर इसको कंट्रोल करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहे है. उन्होंने बताया कि हमारे पास कोविड-19 को लेकर पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर, इंजेक्शन और बेड उपलब्ध हैं. सिर्फ ऑक्सीजन की सप्लाई दूर से आने की वजह से धीरे चल रही है. उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे आज ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करके ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू रूप से करवाने का प्रयास करेंगें.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन फ्री करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका, केंद्र सरकार से की गई ये मांग

विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त को लाॅकडाउन और जिले में हरियाणा सरकार की कोविड को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने इजेंक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने व कोई भी दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाही के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि जिला का कोई नागरिक आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई न होने की वजह से परेशान न हो और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई वाले दुकानदारों को भी जनता को सप्लाई में कोई दिक्कत न हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए. उन्होंने पंचकूला प्रशासन को बारीकी से माॅनिटरिंग और सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का सख्ती से पालने करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details