हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में कानून व्यवस्था को लेकर हरियाणा सीएम ने की समीक्षा बैठक - Haryana CM meeting in Panchkula

पंचकूला में सीएम मनोहर ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक (Haryana CM meeting in Panchkula) की. हरियाणा सीएम ने सोनीपत में रोडवेज ड्राइवर की हत्या को दुखद बताया और परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.

Haryana CM meeting in Panchkula
पंचकूला में कानून व्यवस्था पर सीएम की बैठक

By

Published : Sep 8, 2022, 7:32 PM IST

पंचकूला: हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक (Haryana CM meeting in Panchkula) की. बैठक का आयोजन पंचकूला के सेक्टर-6 में किया गया. सीएम मनोहर की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृहमंत्री अनिल विज, पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने हिस्सा लिया. वहीं पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे.

बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग के साथ बैठक की गई (law and order in panchkula) है. फोन कॉल के जरिए मांगी जाने वाली फिरौती, गैरकानूनी हथियार और नशे जैसे मुद्दे पर पुलिस के आलाधिकारियों के साथ चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में चिन्हित किए गए मुद्दों पर समयबद्ध रिजल्ट निकालने पर भी चर्चा हुई है. पुलिस विभाग के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भी रिव्यू किया गया. नई पुलिस की भर्ती हो या फिर तकनीकी तौर पर पुलिस को मजबूत करना इन सभी विषयों पर चर्चा की गई है.

वहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत में रोडवेज ड्राइवर की हत्या (Roadways driver murdered in Sonipat) को एक दुखद घटना बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, परिजनों को यथासंभव सहायता और नीति के अनुसार सरकारी नौकरी देने की बात कही. एसवाईएल पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि वे एसवाईएल पर पंजाब सरकार से बात करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार एसवाईएल नहर को तैयार करे.

चंडीगढ़ के सेक्टर-9 में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल (Carmel Convent School Chandigarh) में पेड़ गिरने से हाथ गंवाने वाली पीड़ित छात्रा इशिता के घर जाकर सीएम मनोहर ने परिवार से मुलाकात कर बच्ची का हाल जाना. उन्होंने बच्ची के इलाज में हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details