हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दिया कोरोना रिलीफ फंड में दान - ज्ञानचंद गुप्ता ने दिया दान

पंचकूला: कोरोना कहर के बीच पंचकूला में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की चेयरमैनशिप में पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों ने 9 लाख 78 हजार 200 रूपये का योगदान हरियाणा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में दिया.

Haryana Assembly Speaker Gyanchand donated to Corona Relief Fund
पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद ने दिया कोरोना रिलीफ फंड में दान

By

Published : Apr 30, 2020, 10:28 AM IST

पंचकूला: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 पार कर चुका है. बुधवार को कोरोना के तीन नए मामले सामेन आए. जिनमें से एक-एक मरीज नूंह, झज्जर, और सोनीपत के रहने वाले हैं. वहीं इस संकट की घड़ी में सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं लोगों की सहयता के लिए आगे आ रहीं हैं.

वहीं पंचकूला में भी कोरोना के कहर के बीच सामाजिक संस्थाएं दान कर मानवता की मिशाल पेश कर रहीं हैं. पंचकूला में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की चेयरमैनशिप में पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों ने 9 लाख 78 हजार 200 रूपये का योगदान हरियाणा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड और प्रधानमंत्री केयर फंड में दिया.

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में दी गई राशि का चेक मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेंट किए. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अपना एक महीने का वेतन और 1 वर्ष तक अपने वेतन की 30% राशि मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देने का फैसला किया.

ये भी पढ़िए:'दिल्ली से हरियाणा में नहीं घुसने दिया जाएगा कोरोना,आत्मरक्षा के लिए बैन जरूरी'

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के पूर्ण रूप से समाप्ति तक सरकारी निर्देशों और लॉकडाउन का पालन करें. और अपने घरों में सुरक्षित रहें. साथ ही उन्होंने कहा कि जितना हो सके कोरोना रिलीफ फंड में अपना योगदान दें. ताकि प्रदेश और जिला के जरूरतमंद व्यक्ति की हरसंभव सहायता की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details