पंचकूला:हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रविवार को सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में शिवालिक बोर्ड द्वारा आयोजित साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के मोरनी क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें पैराग्लाइडिंग और ऑफ रोड ट्रैकिंग जैसी कई गतिविधियों को बढ़ाकर इसे देश के भव्य एवं सुन्दर पर्यटन केन्द्र के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि सैलानियों के लिए मनभावक एवं लुभावना स्थल बन सकें.
ये भी पढ़ें-पंचकूला में बना नॉर्थ इंडिया का पहला डॉग पोंड, ज्ञानचंद गुप्ता ने किया उद्घाटन
उन्होंने कहा कि इस रैली के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे और जल्द ही इस क्षेत्र में लोगों के लिए पर्यटन के सुनहरे अवसर पैदा होंगे. इसके लिए पंचकूला, यमुनानगर व अम्बाला में मोरनी को गंतव्य स्थल बनाया जा रहा है. ये बहुत ही गौरव का क्षण है.
उन्होंने बताया कि मोरनी को शिमला की तर्ज पर बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाने के लिए इस सप्ताह कैंपिंग, ऑफ रोड़ कार रैली, साइकिल रेस, मांउटेंन बाइकिंग ट्रैक्स, रोड़ ट्रैकिंग, विजिट टू हर्बल वाटिका जैसी गतिविधियां की जाएंगी. इसके अलावा बीएसएफ के सहयोग से पैराग्लाइडिंग के टेस्ट फ्लाइट होंगे जिनका पिंजौर में ड्राॅप आउट होगा.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में पंचकूला के बतौड़ गांव को सराहा