पंचकूला: क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने बुधवार को एसीपी क्राइम अमन कुमार के नेतृत्व में आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन, दो सूट केस और कैश भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान फाजिल्का पंजाब के रहने वाले रोहित कुमार, जीरकपुर मोहाली के गोविन्द आहूजा, फतेहाबाद टोहाना के रहने वाले दिनेश्वर और लुधियाना के रोहित के रूप में हुई है.
एसीपी अमन कुमार ने बताया क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि क्रिकेट सट्टेबाजी का मुख्य आरोपी नरेश कुमार उर्फ नानक अपने साथियों के साथ मिलकर पंचकूला सेक्टर 7 में किराये पर रहता है. ये सभी लोग इस मकान में रहकर आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी करते हैं. इसी सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने तुरंत रेड मारी और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियो के पास से सट्टेबाजी में प्रयोग किये जा रहे कई सामान बरामद हुए हैं. जिसमें 22 हजार रुपये कैश, 3 लैपटॉप, 2 एलईडी स्क्रीन, 3 इंटरनेट डोंगल, 2 माईक्रो फोन, 5 मोबाइल चार्जर, कुल 24 मोबाइल फोन, 2 सूटकेस शामिल हैं. आरोपियो के खिलाफ पंचकूला थाना सेक्टर 7 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.