हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में खोला गया प्रदेश का पहला आई कलेक्शन सेंटर, हर जिले में खोलने की योजना - Panchkula news

हरियाणा के पंचकूला में पहला आई कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. इस सुविधा के बाद अब मृत लोगों की आई नागरिक अस्पताल में ही कलेक्ट की जा सकेंगी.

Eye collection center opened in Panchkula
आई कलेक्शन सेंटर पंचकूला

By

Published : May 30, 2020, 1:12 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में पंचकूला समेत 21 जिलों में आई कलेक्शन सेंटर बनाए जाने हैं. पंचकूला में प्रदेश का सबसे पहला आई कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. इस सुविधा के बाद अब मृत लोगों की आंखें नागरिक अस्पताल में ही कलेक्ट की जा सकेंगी. इसके लिए सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में आई कलेक्शन सेंटर बना दिया गया है. इस सेंटर को बनाए जाने की लागत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है.

पंचकूला में बना पहला आई कलेक्शन सेंटर

बता दें कि इससे पहले पीजीआई चंडीगढ़, चंडीगढ़-32 के अस्पताल या हरियाणा के पीजीआई रोहतक और मेडिकल कॉलेज में ही ये सुविधा थी. अब नागरिक अस्पताल में मृत लोगों की आंखों को आई कलेक्शन सेंटर में रखा जा सकेगा और जरूरतमंद मरीज को आंखें मिल सकेंगी. पंचकूला में इसकी सुविधा शुरू हो गई है.

पंचकूला में खोला गया आई कलेक्शन सेंटर, क्लिक कर देखें वीडियो

आपको बता दें कि यदि किसी की मौत हो जाती है और वो आई डोनेट करना चाहता है तो उसके परिजन 108 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. डोनेट की गई आंख को सुरक्षित आई डोनेशन सेंटर में रखा जाएगा.

डॉक्टर सुनीरा मित्तल ने बताया कि यदि किसी की मौत होती है तो 6 से 12 घंटों के भीतर मृतक व्यक्ति की आंख में से कॉर्निया लेना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इसके बाद डोनेशन काउंसलर कॉर्निया को लेकर रोहतक पीजीआई में जाते हैं और वहां पर बने आई बैंक में कॉर्निया को जमा करवा देते हैं. उन्होंने बताया कि जो भी जरूरतमंद लोग हैं उनकी एक लिस्ट तैयार की जाती है और लिस्ट के मुताबिक सबसे पहले नंबर वाले को कॉल किया जाता है. जिसके बाद जल्द से जल्द जरूरतमंद को कॉर्निया ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि आई कलेक्शन सेंटर पंचकूला के नागरिक अस्पताल के साथ-साथ पंचकूला के कमांड अस्पताल में भी है. उन्होंने बताया कि पिछले साल कमांड अस्पताल में 30 कॉर्निया कलेक्शन हुई थीं. उन्होंने बताया कि पिछले साल तीन सर्जरी ट्रांसप्लांट सेंटर्स में 85 आई ट्रांसप्लांट हुए थे.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: 35 साल बाद शादी करने वालों के बच्चों में बढ़ रही है डाउन सिंड्रोम की बीमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details