हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: सूरजपुर गांव के बाहर पहरा दे रहे लोगों ने डॉक्टर से की हाथापाई

पंचकूला में कोविड-19 को लेकर प्रशासन द्वारा बनाये गए कंट्रोल रूम में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर अशोक के साथ ठीकरी पहरे पर हाथापाई करने का मामला सामने आया है.

panchkula
panchkula

By

Published : Apr 22, 2020, 8:02 AM IST

पंचकूला: देश-प्रदेश में जहां कई जगह लोग डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मियों पर फूल बरसा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन सब कोरोना योद्धाओं के साथ मारपीट कर रहे हैं. ताजा मामला पंचकूला से सामने आया है जहां कोरोना की ड्यूटी में लगे एक डॉक्टर के साथ मारपीट की गई है.

कोविड-19 को लेकर प्रशासन के बनाए गए कंट्रोल रूम में ड्यूटी करने वाले डाॅक्टर अशोक से मारपीट की गई है. डॉक्टर अशोक से उस समय मारपीट की गई जब वो नाइट ड्यूटी होने के कारण वे अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल सूरजपुर गांव में छोड़ने जा रहे थे.

डॉक्टर अशोक ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान सूरजपुर की एंट्री पर लगे ठीकरी पहरे पर कई युवकों ने उन्हें रोक लिया, लेकिन ठीकरी पहरा दे रहे लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी. डॉक्टर ने बताया कि जब वे वहां मौके पर वीडियो बनाने लगे तो उसी दौरान उन लोगों ने उन्हें गालियां देते हुए जबरन गाड़ी से नीचे घसीट लिया और हाथापाई की.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 41

इस बारे में सूरजपुर के रहने वाले युवकों ने बताया कि कोरोना के कारण बाहरी लोगों को आने से रोका जा रहा था और डॉ. अशोक पहले भी दिन में कई बार आ चुका है, उसे कभी नहीं रोका गया लेकिन जब आज उसे आने से मना किया गया तो वो गालियां देने लगा था और डॉक्टर हाेने पर दबाव बना रहा था. वो बिना कारण ही गलत वीडियो बना रहा था, उसके साथ बहसबाजी हुई है, लेकिन मारपीट नहीं की गई है.

मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद दोनों पक्षों को अमरावती पुलिस चौकी में ले जाया गया. वहीं इस बारे में एसएचओ पिंजौर यशदीप ने बताया कि शिकायत आने के बाद दोनों पक्षाें को बुलाया गया है और मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गेहूं खरीद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- ये प्रयोग नहीं काम करने का समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details