पंचकूला: जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने जवाब देने के लिए महिला आयोग से 15 दिन का समय मांगा है. महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने एक बात की पुष्टि की है. प्रीति भारद्वाज ने कहा कि दिग्विजय ने लेटर भेजकर जवाब देने के लिए 15 दिन का समय मांगा है. महिला आयोग ने आज 11 बजे दिग्विजय चौटाला को बुलाया था.
महिला आयोग की उप चेयरमैन प्रीति भारद्वाज ने बताया कि महिला आयोग द्वारा दिग्विजय को आज प्रत्यक्ष रूप से महिला आयोग में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वो आज प्रत्यक्ष रूप से नहीं पहुंचे. प्रीति भारद्वाज ने बताया कि दिग्विजय ने ठीक 11 बजे एक लेटर भेज कर 15 दिनों का समय आयोग से मांगा है. उन्होंने बताया कि लेटर में दिग्विजय ने विनम्रता से भरी भाषा का भी इस्तेमाल किया है.