पंचकूला:हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में हरियाणा पुलिस जर्नल-2020 के तीसरे अंक का विमोचन किया. इस अवसर पर संपादकीय और सलाहकार बोर्ड के सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस का यह प्रकाशन पाठकों सहित शौधकर्ताओं के लिए ज्ञानवर्धक और देशभर में पुलिसिंग के लिए जानकारी का महत्वपूर्ण स्रोत है. पुलिसिंग और आपराधिक न्याय प्रणाली में दिन-प्रतिदिन की घटनाओं में इसका सीधा संबंध है.
डीजीपी मनोज यादव हरियाणा पुलिस जर्नल के संरक्षक भी हैं. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस की इस अनूठी पहल की शुरुआत तीन साल पहले की गई थी और इसे निरंतर जारी रखा गया है. पुलिस जर्नल का प्रथम अंक 2018 में शुरु किया गया था तथा 2019 में इसके दूसरे अंक का प्रकाशन किया गया. उन्होंने आईजीपी डॉ. हनीफ कुरैशी को निरंतर सफल प्रकाशन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह एक अनूठी पहल है जो पुलिस लीडरस, शोधकर्ताओं, विश्लेषकों और योजनाकारों को जोड़ने के साथ-साथ पुलिस सेवाओं से संबंधित विषयों को और समृद्ध बनाएगी. जर्नल में संकलित महत्वपूर्ण विषय आपराधिक न्याय प्रणाली में एक नए युग की शुरुआत के साथ देश में पुलिसिंग की पुरानी परंपराओं के लिए नए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने में सहायक होंगे.