हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों का डाटा किया जा रहा एकत्र - corona update panchkula

उपायुक्त ने बताया कि विशेषकर मुम्बई, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद आदि अधिक कोरोना संक्रमण क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के नमूने लिए जाएंगे.

Data of people coming from other states is being collected in panchkula
Data of people coming from other states is being collected in panchkula

By

Published : Jun 8, 2020, 7:12 AM IST

पंचकूला: पंचकूला प्रशासन द्वारा रेलगाड़ी, बस, जहाज एवं विशेष वाहन से पंचकूला में दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाले आने वाले व्यक्तियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है, ताकि उनकी कोरोना जांच की जा सके.

उपायुक्त ने बताया कि विशेषकर मुम्बई, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद आदि अधिक कोरोना संक्रमण क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के नमूने लिए जाएंगे. इसके लिए पंचकूला से बाहर कालका, पिंजौर, रायपुररानी आदि क्षेत्रों में आने वालों के नमूने स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मेडिकल मोबाइल युनिट के माध्यम से लिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि पंचकूला में आने वाले व्यक्तियों के लिए सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 में फ्लू काॅर्नर स्थापित किया गया है. इसलिए पंचकूला शहर में बाहर से आने वाले व्यक्ति नीजि स्तर पर इस केन्द्र में आकर अपनी जांच करवा सकते हैं.

उपायुक्त ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को जिला प्रशासन की ओर से फोन पर सम्पर्क करके कोरोना की जांच करवाने का अनुरोध भी किया जा रहा है. उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों से अपील की है कि वे पंचकूला में कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग करें और अपनी जिम्मेवार एवं दायित्व समझते हुए जिला में आते ही निजी तौर अवश्य जांच करवा लें.

उपायुक्त ने बताया कि ऐसे नागरिकों की जानकारी एकत्र करने के लिए 6 नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है. सम्पदा अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण ममता शर्मा पंचकूला शहरी क्षेत्र व एसडीएम धीरज चहल इंटरनेशनल और घरेलू यात्रा करके आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी कर जानकारी एकत्र करेंगे.

उपायुक्त ने बताया कि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह जिला के सरपंचों से तालमेल कर ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले तथा महाप्रबंधक रोडवेज रविन्द्र पाठक बस व रेलगाड़ी से आने वाले एवं सहायक लेबर कमीशनर नवीन शर्मा बाहर से आने वाले मजदूरों की निगरानी रखते हुए जानकारी एकत्र कर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को उनकी सूची सौपेंगे. जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जिला के इन अधिकारियों से आई इन्फॉर्मेशन एकत्र कर सिविल सर्जन को प्रस्तुत करेंगे.

ये भी पढ़ें-रविवार को हरियाणा में कोरोना का कहर, 496 नए केस और 4 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details