पंचकूला:स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 5966 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. इनमें 5863 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इसके अलावा 24 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 43 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 26 व्यक्ति ठीक हो गए. जिले में 17 केस पॉजिटिव हैं. जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि 10 जून को दो नए मामले संज्ञान में आए हैं. इनमें सेक्टर-8 व 16 में एक-एक मामला आया है. उपायुक्त ने बताया कि जिले के 1153 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा विदेश से आने वालो पल्लवी होटल में दो, पार्क रॉयल में 6 लोगों को क्वांरटीन किया गया है. उन्होंने बताया कि सेक्टर-12 ए में 777 स्क्रीनिंग कर 26 नमूने लिए और आईस फैक्ट्री में 1591 स्क्रीनिंग व 7 नमूने लिए गए. इसके अलावा फ्रेंड्स कॉलोनी में 814 लोेगों की स्क्रीनिंग की गई.