हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: 5966 लोगों में से 5863 की कोरोना सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव - पंचकूला में कोरोना अपडेट

पंचकूला में 5966 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 5863 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 43 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

corona virus update in panchkula
corona virus update in panchkula

By

Published : Jun 11, 2020, 7:09 AM IST

पंचकूला:स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 5966 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. इनमें 5863 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इसके अलावा 24 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 43 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 26 व्यक्ति ठीक हो गए. जिले में 17 केस पॉजिटिव हैं. जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि 10 जून को दो नए मामले संज्ञान में आए हैं. इनमें सेक्टर-8 व 16 में एक-एक मामला आया है. उपायुक्त ने बताया कि जिले के 1153 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा विदेश से आने वालो पल्लवी होटल में दो, पार्क रॉयल में 6 लोगों को क्वांरटीन किया गया है. उन्होंने बताया कि सेक्टर-12 ए में 777 स्क्रीनिंग कर 26 नमूने लिए और आईस फैक्ट्री में 1591 स्क्रीनिंग व 7 नमूने लिए गए. इसके अलावा फ्रेंड्स कॉलोनी में 814 लोेगों की स्क्रीनिंग की गई.

उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर-20 में 47 की स्क्रीनिंग कर 9 के नमूने लिए गए हैं. इसी प्रकार कैलाश हाइट पर 4467 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व 24 के सैंपल लिए गए. उन्होंने बताया कि सेक्टर-10 में 283 की स्क्रीनिंग और 38 के सैंपल लिए गए. मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 46551 स्क्रीनिंग सहित कुल 109617 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की है.

ये भी पढ़ें-बुधवार को हरियाणा में मिले 370 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 381 मरीज हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details