हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: सवा लाख से ज्यादा लोगों का घर-घर जाकर किया सर्वे, जिले में अब 2 एक्टिव केस - पंचकूला कोरोना स्क्रीनिंग

पंचकूला में कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक 1 लाख 27 हजार 295 व्यक्तियों का घर-घर जाकर सर्वे किया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों के नमूने जांच के लिए भेज रही है.

panchkula
panchkula corona

By

Published : May 22, 2020, 8:13 AM IST

पंचकूला: कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए दिन रात काम में लगे स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचकूला में अब तक 1 लाख 27 हजार 295 व्यक्तियों का घर-घर जाकर सर्वे किया गया है. साथ ही कोरोना जांच के लिए 3817 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं जिनमें से 3454 लोगों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं.

लगातार किया जा रहा सर्वे और स्क्रीनिंग का काम

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना सर्वे का आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरा राउंड शुरू कर दिया है. इस चरण में अब तक 1 लाख 27 हजार 295 व्यक्तियों का घर-घर जाकर सर्वे किया है. वहीं अब तक जिले में कुल 8 लाख 31 हजार 662 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है. इसी प्रकार जिले के कुल 9 लाख 89 हजार 741 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य अब तक किया गया है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, 42 मरीज हुए ठीक

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना जांच के लिए 3817 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं, जिनमें से 3454 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 335 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं. जिले में 26 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए. इनमें से 23 व्यक्ति ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब केवल 2 कोरोना पॉजिटिव मामले ही रह गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

विदेश से आए लोगों को होटल में किया क्वारंटाइन

आगे जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिले के 661 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा विदेश से आने वाले पांच व्यक्तियों को एख होटल में क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 11 हजार 437 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य करते हुए 213 व्यक्तियों के नमूने लिए हैं.

इसी प्रकार माजरी क्षेत्र में टीमों ने 929 व्यक्तियों, सेक्टर-19 में टीमों ने 853 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर 18 व्यक्तियों के नमूने लिये. वहीं गांव बागवाली में 1455 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं 32 व्यक्तियों के सैंपल, तथा सेक्टर-21 में 493 और सेक्टर-10 में 283 की स्क्रीनिंग का कार्य किया. कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मेहनत कर रही है.

ये भी पढ़ें-पंचकूला के सेक्टर-2 से आया कोरोना पॉजिटिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details