पंचकूला: स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचकूला में कोरोना संक्रमण के चलते 3350 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिसमें से 3150 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अब तक 166 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं और जिले में 25 लोगों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से 22 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पंचकूला में अब तीन कोरोना एक्टिव केस
उपायुक्त ने बताया कि जिले में केवल तीन कोरोना पॉजिटिव मामले ही रह गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. जिले के 528 व्यक्तियों को घरों में क्वारन्टीन किया गया है. वहीं राजीव कॉलोनी में पांच मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 1099 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य घर-घर जाकर किया है.